ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेला रहा है। ऑस्ट्रेलियाई की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई है। पहला टेस्ट मैच मुकाबला ड्रा रहा था। दोनों टीम की नज़र इस मुकाबले को जीत कर टेस्ट मैच सीरीज में बढ़त हासिल करना है।
दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन शनिवार को एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला, हुआ ये था कि पाकिस्तान टीम रिव्यू लेने को लेकर आगे पिछले कर रही थी। ऐसे में मोहम्मद रिज़वान ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज से ही इस बारे में मश्वरा मांगने लगे।
इस वीडियो को लोगो ने सोशल मीडिया पर खूब शेयर करना शुरू कर दिया और ये वीडियो वायरल हो रहा है। कई क्रिकेट फैन्स रिजवान के सेंस ऑफ ह्यूमर की सराहना कर रहे हैं। दरअसल बात 71वें ओवर कि है, जब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में घरेलु टीम स्मिथ के खिलाफ डीआरएस का इस्तेमाल करने को लेकर असमंजस में थी। स्मिथ उस समय 54 रन बना कर मैदान में जमे हुए थे।
To DRS or not to DRS 🤔 #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/X3b9mp8uaF
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 12, 2022
जैसा कि आप जानते हैं कि डीआरएस में सिर्फ 15 सेकंड का समय मिलता है। इस समय को बीतते देख कर विकेटकीपर रिजवान ने बल्लेबाज से ही डीआरएस का सलाह लेने लगे। पाकिस्तान ने रिव्यु नहीं लिया और स्मिथ ने 86वें ओवर में 72 रन की शानदार पारी को खेला और पवेलियन लौटे गए।
मैच कि बात करे तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। दोनों दिनों तक शानदार बल्लेबाजी करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ने 556 रनों पर पारी घोषित की। बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (160) ने शानदार शतक लगाया तो विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 93 रनों की पारी खेली।