इंग्लैंड की क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई है, दोनों टीमों के बीच 1 दिसंबर यानी गुरुवार से पहला टेस्ट खेला जाना था लेकिन परिस्थितियों के कारण इसके टलने का खतरा बना हुआ था। खतरा इस वजह से हुआ क्योंकि इंग्लैंड ने इस मैच के लिए जो प्लेइंग-XI चुना था, उसमें से आधा दर्जन खिलाड़ियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई।
हालाँकि अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर आखिरी फैसला सामने आ गया है, अपडेट के मुताबिक पहला टेस्ट मैच अपने निर्धारित समय पर एक दिसंबर यानी आज से ही शुरू होगा। इसका ऐलान पीसीबी ने किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट गुरुवार को तय कार्यक्रम के अनुसार शुरू होगा, क्योंकि इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट ने जानकारी दी है कि उनके पास मुकाबले में प्लेइंग इलेवन उतारने के लिए पर्याप्त खिलाड़ी हैं। बता दें कि इंग्लैंड के सात खिलाड़ी मैच से सिर्फ 24 घंटे पहले बीमारी हो गए थे, लेकिन अब कुछ खिलाड़ी इससे रिकवर हो चुके हैं।
PCB-ECB statement on 1st Test commencement
Details here ➡️ https://t.co/HnnEWf04iR#PAKvENG
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 30, 2022
पीसीबी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है, “ECB ने PCB को सूचित किया है कि वे एक XI को मैदान में उतारने की स्थिति में हैं, और इस प्रकार पहला पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट कार्यक्रम के अनुसार आज (गुरुवार, 1 दिसंबर) रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा।” पाकिस्तान के समय के अनुसार मुकाबला 10 बजे शुरू होगा, जब भारत में सुबह के साढ़े 10 बजे होंगे।