गाले में चल रहे पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी लंका की टीम ने 222 रन बनाए। इसके भाड़ बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
पाकिस्तान ने महज 85 रनों पर अपने सात विकेट खो दिए थे। मैच में एक समय लग रहा था कि श्रीलंका 120-130 रन की बढ़त ले लेगा परंतु बाबर आजम ने आखिर के तीन बल्लेबाजों के साथ 133 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को लगभग बराबरी पर खड़ा किया। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए और लंका को केवल चार रनों की लीड मिली।
पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 119 रनों की शानदार पारी खेली। इसी बीच कप्तान बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट कोहली ने यह कारनामा 232 पारियों में किया था तो वहीं बाबर आजम ने इसे 228 पारियों में ही कर दिया।
पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम और नसीम शाह के बीच आखरी विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई जो गाले के मैदान में दसवें विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है।