अगले महीने जुलाई में पाकिस्तान की टीम दो टेस्ट मैचों की श्रंखला के लिए श्रीलंका जायेगी। इस श्रंखला के लिए पाकिस्तान ने 18 सदस्यों की टीम बुधवार को घोषित कर दी है। टीम में 36 साल के स्पिनर यासिर शाह की भी वापसी हुई है और पाकिस्तान के अनकेप्ड खिलाड़ी सलमान अली आगा को भी टीम में शामिल किया गया है।
यासिर शाह की हुई टीम में वापसी
यासिर शाह पाकिस्तान के एक स्टार स्पिन बॉलर है। यासिर शाह ने अपना आखरी टेस्ट मैच साल 2021 के अगस्त महीने में खेला था। यासिर ने अभी तक 46 टेस्ट मैचों में कुल 235 विकेट चटकाए है। पिछले कुछ समय से फिट ना होने के कारण उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा और अब फुल फिटनेस हासिल करने के बाद यासिर शाह की टीम में वापसी हुई है।
ये भी पढ़ें: Eng vs NZ: तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन का किया एलान, जेम्स एंडरसन को किया बाहर
इसके साथ ही पाकिस्तान के अनकेप्ड खिलाड़ी सलमान अली आगा को भी टीम में शामिल किया गया है। बता दे की सलमान राइट हैंड बल्लेबाज़ और ऑफ स्पिन गेंदबाज है।सलमान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4224 रन बनाए हैं और 88 विकेट भी लिए हैं।
श्रीलंका दौरे पर पाकिस्तान का टेस्ट शेड्यूल
पाकिस्तान इस श्रंखला में दो टेस्ट मैच खेलेगा। पहला टेस्ट मैच 16-20 जुलाई को गॉले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और दूसरा टेस्ट मैच 24-28 जुलाई, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा।
आखरी बार पाकिस्तान ने साल 2015 में श्रीलंका का दौरा किया था। तब पाकिस्तान की टीम ने लंकाई टीम को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की थी। इस सीरीज में यासिर शाह का भी अहम योगदान रहा था।
18 सदस्यीय पाकिस्तानी टेस्ट स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हैरिस राउफ, हसन अली, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, नौमन अली, अली आगा, सरफराज अहमद, सौद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, यासिर अली।