भारत समेत एशिया के कई देशों में क्रिकेट को न सिर्फ एक खेल बल्कि एक धर्म की तरह देखा जाता है, खेल के प्रति खिलाड़ियों में इतना जुनून होता है कि वह अपना सबकुछ इसमें झोंक देते हैं, सिर्फ इसलिए की वह एक बार अपने देश के लिए क्रिकेट खेलें। हालांकि सबको देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाता है।
ऐसा ही अजीब मामला पड़ोसी देश पाकिस्तान से निकलकर आया है। जहां एक खिलाड़ी ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या की कोशिश कर बैठा क्योंकि उसका घरेलू टीम में चयन नहीं हुआ था। इसके बाद उसके परिवार के सदस्य उसे मंगलवार को आपात स्थिति में अस्पताल लेकर गए।
दरअसल दक्षिणी सिंध प्रांत के हैदराबाद के उभरते हुए तेज गेंदबाज शोएब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की अंतर शहर चैंपियनशिप के लिए घरेलू टीम में नहीं चुने से नाराज था जिस वजह से उसे अपनी कलाई काट ली।
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि अंतर शहर चैंपियनशिप के लिए ट्रायल के बाद कोच ने शोएब को टीम में नहीं चुना जिसके बाद उसने अवसाद के कारण खुद को कमरे में बंद कर लिया। परिवार के सदस्य ने कहा कि हमें वह अपने कमरे के बाथरूम में मिला और उसकी कलाई कटी हुई थी। वह बेहोश था और हम उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां अब भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।