IPL 2022 के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) पर 37 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है, गुजरात के लिए आईपीएल के इस सीजन में यह चौथी जीत है इसके साथ ही गुजरात की टीम अंकतालिका में नंबर 1 टीम बनकर उभरी है। जहाँ अब इस जीत के बाद गुजरात के खाते में 8 अंक हैं।
आलराउंड प्रदर्शन करने वाले कप्तान पंड्या को ‘मैन ऑफ द मैच’ का भी अवार्ड दिया गया, मैच खत्म होने से पहले एक बार फिर उनकी फिटनेस पर सवाल उठे जब वो मैदान के बाहर चले गए। हालाँकि पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार्दिक ने अपने फिटनेस को लेकर भी बात की।
फिटनेस को लेकर दिया अपडेट
पांड्या ने कहा, “आज मेरे लिए काफी मेहनत का दिन था। ज्यादा कुछ नहीं, बस थोड़ा खिंचाव था। कुछ गंभीर नहीं है। दरअसल, मुझे इतने समय तक बैटिंग करने की आदत नहीं है।” हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इन दिनों शानदार कप्तानी कर रहे है साथ ही बैटिंग का भी खूब लुप्त उठा रहे है।
ऊपर बल्लेबाजी की आदत नहीं
क्रम में ऊपर बल्लेबाजी करने को लेकर पंड्या ने कहा कि, “मैंने 12 गेंदों में 30 रन बनाने वाली भूमिका को निभाया हुआ है, ये थोड़ा मुश्किल है लेकिन नंबर.4 पर बल्लेबाजी करते हुए मैं अपनेे खेल पर कंट्रोल बनाकर रख सकता हूं।”
आगे उन्होंने कहा, “कप्तानी में आनंद आ रहा है और इसमें मुझे जिम्मेदारी लेते हुए लीड करने का मौका मिलता है। सभी लोग एक दूसरे का समर्थन करते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं। मेरा मकसद सिर्फ यही था कि मैं सबको खुद देखना चाहता हूं।”
मैच समरी
मैच की बात करें तो टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की टीम ने राजस्थान टीम के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा, टीम के तरफ हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर से कप्तानी पारी खेलते हुए 33 गेंदों पर अपने IPL करियर का अपना छठा अर्धशतक पूरा किया। हार्दिक ने 52 गेंदों पर 87 रन की नाबाद पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने टीम 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी और 37 रनों से हार झेलनी पड़ी, पारी की शुरआत करने आए जॉस बटलर ने सर्वाधिक 54 रन का योगदान दिया लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। गुजरात की ओर से गेंदबाज़ी की बात की जाये तो लॉकी फर्ग्यूसन और यश दयाल ने 3-3 विकेट हासिल किये। राजस्थान रॉयल्स की 5 मैचों में ये दूसरी हार है।