लगातार एक दूसरे का साथ देने वाले हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या की जोड़ी इस बार आईपीएल में साथ न दिखेगी, दोनों भाई इस सीजन एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।
हार्दिक गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की ओर से बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे वहीं क्रुणाल आईपीएल के 15वें सीजन की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जॉयंट्स (Lucknow Super Giants) के जीत की खातिर एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए दिखेंगे।
ये भी पढ़ें: जानिए IPL की 10 टीमों के कप्तान और उनकी पार्टनर, इनमें से 3 अब भी बैचलर
पांड्या ब्रदर्स के बिछड़ने से क्रुणाल पांड्या की वाइफ पंखुड़ी शर्मा काफी इमोशनल हो गई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दोनों भाईयों की कई तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल सांग बैकग्राउंड में प्ले किया है। मालूम हो कि अब तक दोनों भाई आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के तरफ से साथ खेलते थे।
पंखुड़ी शर्मा ने पुराने दिनों को याद किया है, जब वह पंडया बंधुओं को स्टेडियम में पहुंचकर स्टैंड्स से चीयर करती थीं. हार्दिक की भाभी को इस बात का दुख है कि इस बार दोनों भाई किसी एक फ्रेंचाइजी की ओर से नहीं खेलेंगे. पंखुड़ी ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दोनों भाइयों की एक वीडियो शेयर की है जिसमें दोनों को एक साथ खेलते हुए और मस्ती करते हुए दिखाया गया है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक इमोशनल गाना भी बज रहा है.
अपनी इमोशनल पोस्ट में पंखुड़ी ने लिखा है, ‘ मेरे सबसे अच्छे लड़कों के लिए!! पिछले 6 वर्षों से मैंने आप दोनों को एक ही स्टैंड से चीयर किया है, लेकिन इस बार यह अलग होने जा रहा है. आप दोनों को एक दूसरे के खिलाफ खेलते देखते हुए थोड़ा दर्द होगा. हार्दिक पंडया मैं आपको दूसरे स्टैंड से चीयर करती रहूंगी!! अभी और हमेशा.’
बताते चले कि आईपीएल (IPL) का 15वां सीजन 26 मार्च से आयोजित होगा, इस लीग का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। खिताबी मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: अंधविश्वास नहीं! ये है MS Dhoni के 7 नंबर जर्सी के पीछे की कहानी, खुद किया खुलासा