श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में जारी दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए महान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, पंत ने अपने इस सुपरफास्ट फिफ्टी से टेस्ट क्रिकेट में एक नया कृतिमान रच दिया। पंत ने सिर्फ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
अपनी पारी के दौरान पंत ने 7 चौके और दो छक्के लगाए, पंत ने इस पारी के साथ भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के रिकॉर्ड को तोड़ा है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1982 में कराची में 30 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी।
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर नाम शार्दुल ठाकुर का है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में ओवल में 31 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। चौथे नंबर पर भारत के खतरनाक सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग है, जिन्होंने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 32 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी
- 28 गेंद – ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका बेंगलुरु 2022 *
- 30 गेंद – कपिल देव बनाम पाक कराची 1982
- 31 गेंद – शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड ओवल 2021
- 32 गेंद – वीरेंद्र सहवाग बनाम इंग्लैंड चेन्नई 2008
बता दें कि ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) के नाम है, जिन्होंने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 21 बॉल में फिफ्टी जड़ दी थी। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी इस पारी में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। ऋषभ पंत ने इसी पारी में अपने 200 टेस्ट चौके भी पूरे कर लिए।