भारतीय टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा अब हर जगह अपना जलवा बिखेर रहे है। रोहित शर्मा ने भारतीय टीम का फूल टाइम कप्तान बनने के बाद अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी है। हाल ही में हुए इंग्लैंड दौरे पर भी रोहित शर्मा ने इंग्लैंड को वनडे और टी20 सीरीज में मात दी है। रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिस पर फैंस जमकर फिदा हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ENG vs SA: बेन स्टोक्स के आखिरी वनडे मैच को यादगार नहीं बना सका इंग्लैंड, मिली शर्मनाक हार
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के साथ फोटो शेयर की है। दोनों फोटो में एक साथ बेहद खुश नज़र आ रहे है। रोहित ने अपने इस पोस्ट के साथ लिखा है, “अपने बरसों से खोए पुराने दोस्त से मिला।”
यह दोनों खिलाड़ी एक समय जब साथ में मैदान पर उतरते थे तो तब भी यह एक दूसरे के साथ ऐसे ही हस्ते थे। रोहित शर्मा अपने कप्तानी करियर में अब बुलंदियों पर है। रोहित पहले ऐसे कप्तान भी बने जिसकी अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड में वनडे और टी20 सीरीज दोनों जीतने का कमाल किया।