महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की है, टूर्नामेंट के दसवें मैच में भारतीय महिला टीम ने विंडीज महिला टीम को 155 रनों के एक बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया टूर्नामेंट के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। मैच में शानदार शतक लगाने वाली स्मृति मंधना (Smriti Mandhana) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, हालाँकि अवार्ड लेने के वक्त एक अलग ही तरह का नजारा देखने को मिला।
स्मृति और हरमनप्रीत का शतक
भारतीय टीम के तरफ से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने शानदार शतक ठोके, स्मृति मंधाना ने 119 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और दो छक्के निकले। वहीं, हरमनप्रीत कौर की बात की जाए तो उन्होंने 107 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 109 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: महिला विश्व कप: स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की शतक से भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
अवार्ड लेने वक्त अलग ही नजारा
मैच के बाद जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मैच के दोनों शतकवीरों को अवार्ड के लिए बुलाया गया तो अलग ही तरह का नजारा देखने को मिला, दरअसल दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड के असली दावेदार बताने लगी। स्मृति ने हरमनप्रीत तो हरमनप्रीत ने स्मृति को इस अवार्ड का हक़दार बताया। इस शानदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो
❤️❤️❤️#TeamIndia #CricketTwitter #Cricket #INDvWI #CWC22 pic.twitter.com/CikDal0hmC
— Asli BCCI Women (@AsliBCCIWomen) March 12, 2022
मैच समरी
<मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान मिताली (Mithali Raj) राज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन ठोक दिए। इस विशाल से लक्ष्य के जवाब में विंडीज टीम 40.3 ओवर में मात्र 162 रन पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया टूर्नामेंट में अच्छी स्थिति में पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें: महिला विश्व कप में मिताली राज ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, अजहरुद्दीन और धोनी भी छूटे पीछे