मफलर टी शर्ट और जैकेट में नजर आए खिलाड़ी, पेप्सी ब्रांड की हुई शूटिंग

World Cup: वर्ल्ड कप की शुरुआत के पहले से ही फैंस के ऊपर इसका बुखार साफ तौर पर  देखने को मिल रहा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ के शुरू होने से पहले  सभी टीमें अभ्यास मैच खेलने में जुटी हुई है।

शाहिद अफरीदी का एक नया वीडियो सामने आया है

इसी बीच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी का एक नया वीडियो सामने आया है। यहां पर उनका अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के मुतांबिक ट्विटर में बताई गई जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लोकप्रिय ब्रांड पेप्सी के लिए ऐड की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे है।

मफलर टी-शर्ट और जैकेट में नजर आ रहे हैं

प्रचार के शूटिंग के दौरान शाहिद अफरीदी मफलर टी-शर्ट और जैकेट में दिखाई दे रहे हैं। शाहिद का यह लुक देखने में वाकई में शानदार नजर आ रहा है।

वही वीडियो के अंत में वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की  वर्ल्ड कप जर्सी में भी नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

अभियान की शुरुआत से पहले हैदराबाद में रुकी हुई है

आपको बताना चाहते हैं की पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान के शुरुआत से पहले ही हैदराबाद में रुकी हुई है।

यहां पर पाकिस्तान टीम  न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अभियान मैच खेल चुकी है. हालांकि पाकिस्तान के लिए यह अभ्यास मैच खास नहीं रहा था।

हार का सामना करना पड़ा  

उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में पाकिस्तान के लिए अच्छी बात यह रही की टीम के स्तर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार शतक जड़ा था।

वही दूसरी तरफ टीम के कप्तान बाबर आजम का बल्ला भी खूब चला था। उन्होंने अभ्यास मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। अगर हम शाहिद अफरीदी के बारे में बात करें तो काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है।

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

Leave a Comment