आईपीएल में अब तक बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना इस सीजन में कमेंटेटर वाले अवतार में नजर आने वाले है, खेल के मैदान पर अपनी दूसरी इनिंग को लेकर रैना काफी उत्साहित है।
बीते दिनों सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर आइपीएल में अपनी नई भूमिका और इससे जुड़ी काफी सारी बातों पर चर्चा की, सुरेश रैना ने बताया कि इस आइपीएल में वैसे तो कई खिलाड़ियों पर जैसे की रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोइन अली जैसे खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली है पर इन सबसे ज्यादा ईशान किशन पर सबकी नजरें टिकी होंगी जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें: IPL से ठीक पहले CSK को लेकर रैना ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा मिस्टर IPL ने
रैना ने कहा कि जिस खिलाड़ी को ज्यादा पैसा मिलता है उस पर दवाब होता है कि अच्छा प्रदर्शन करे, अगर प्रदर्शन अच्छा नहीं होता है तो खिलाड़ी का मनोबल गिरता है।
दरअसल आइपीएल में रैना इस बार कमेंट्री करते हुए नजर आने वाले है ऐसे में अपनी कमेंट्री के बारे में रैना ने कहा कि मैंने काफी तैयारी की है और काफी दिन क्रिकेट खेली है तो पता है कि क्या बोलना है। कोशिश यही होगी कि सबको जानकारी दें साथ ही साथ सबका मनोरंजन भी हो। उन्होंने कहा कि इरफान पठान, भज्जी, और अन्य से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
रैना ने कहा कि आइपीएल से मुझे भी काफी कुछ सीखने को मिला, मैं भारत के लिए चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करता था, लेकिन सीएसके के लिए तीसरे नंबर पर आता था। आइपीएल में आप सिर्फ दो महीने में काफी कुछ सीखते हैं। विदेशी खिलाड़ी भी इसमें खेलते हैं तो आपको सबके तरीके का पता चलता है। कई विदेशी खिलाड़ी आइपीएल में काफी कुछ सीखकर अपने देश के लिए अच्छा करते हैं तो ये सारे फायदे हैं।
ये भी पढ़ें: धोनी के बाद कौन होगा चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान, सुरेश रैना ने इस दिग्गज का लिया नाम