चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एक बार फिर एमएस धोनी के हाथों में आते ही टीम का चाल बिलकुल बदल गया है, पिछले सीजन जिस शानदार फॉर्म के लिए ऋतुराज की चारो तरफ चर्चा हो रही थी वह फॉर्म फॉर्म फिर से वापस आ गया है। रविवार देर रात हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 13 रनों की एक शानदार जीत दर्ज की।
ऋतुराज ने मचाया धमाल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने धमाल मचाते हुए 57 गेंद में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 99 रन जड़ दिए। गायकवाड़ अपने दूसरे आईपीएल शतक से महज 1 रन से चूक गए। इसके साथ ही उन्होंने पहले विकेट के लिए कीवी बल्लेबाज डेवेन कॉन्वे के साथ 182 रन की साझेदारी की।
ये भी पढ़ें: IPL 2022: जडेजा की कप्तानी में धोनी नहीं लेते थे फैसले, खुद किया खुलासा; जाने क्या थी वजह
रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी 99 रन की पारी के दौरान आईपीएल करियर में 1 हजार रन पूरे कर लिए। ऋतुराज ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कुल 31 पारी खेली।
बन गए पांचवे खिलाड़ी
आईपीएल में 99 रन के निजी स्कोर पर आउट होने वाले ऋतुराज पहले खिलाड़ी नहीं है, बीती रात जब ऋतुराज 99 पर आउट हुए तो वह आईपीएल के इतिहास में 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट होने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए। तो आइये एक नजर डालते है आईपीएल के इतिहास में 99 पर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर।
ये भी पढ़ें: 46 मैच समाप्त, ऑरेंज-पर्पल कैप में बदलाव, पंड्या हुए टॉप-3 से बाहर, देखें टॉप-10 की सूची
IPL में 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट होने वाले खिलाड़ी
- विराट कोहली बनाम दिल्ली कैपिटल्स – 2013 में
- पृथ्वी शॉ बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – 2019 में
- क्रिस गेल बनाम राजस्थान रॉयल्स – 2020 में
- ईशान किशन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 2020 में
- रुतुराज गायकवाड़ बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – 2022 में
मैच समरी
मैच की बात करने तो चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 203 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 99 और कॉनवे ने 85* रन की पारी खेली थी। चेन्नई के इस स्कोर के सामने हैदराबाद 189 ही रन बना पाई।
ये भी पढ़ें: IPL 2022: वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी, एमएस धोनी अपनी कप्तानी में CSK को जिताएंगे लगातार 6 मैच