आईपीएल 2022 फिलहाल अपनी गति से आगे बढ़ रही है, टूर्नामेंट में अभी 36 मैच खेले जा चुके है। लीग इस वक्त अपनी आधी यात्रा लगभग पूरी कर ली है इसी बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद आईपीएल 2022 के नॉकऑउट मुकाबलों को लेकर बड़ा एलान किया है।
आईपीएल 2022 का पहला प्ले-ऑफ और एलिमिनेटर मैच 24 और 26 मई को कोलकाता में खेले जायेंगे, जबकि दूसरा प्ले-ऑफ और फाइनल 27 और 29 मई को अहमदाबाद में खेले जायेंगे। इन मैचों में स्टेडियम में दर्शकों की पूरी मौजूदगी होगी। वहीं महिला चैलेंजर का आयोजन 24 से 28 मई तक लखनऊ में होगा।
ये भी पढ़ें: RCB vs SRH: हैदराबाद ने बैंगलोर को 9 विकेट से दी मात, अंकतालिका में लगाई लंबी छलांग
बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने मीडियाकर्मियों को कहा, ”महिला चैलेंजर सीरीज 24 से 28 मई के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी।” आगे उन्होंने कहा, ”जहां तक पुरुषों के आईपीएल नॉकआउट चरण के मैचों का संबंध है, यह कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा। इसमें 22 मई को लीग चरण के समापन के बाद खेले जाने वाले मैचों के लिए दर्शकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की मंजूरी होगी।”