आईपीएल 2022 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को एक और हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स ने 11 रनों से इस मुकाबले में सीएसके को धूल चटाई है। चेन्नई सुपरकिंग्स को यह हार बहुत अधिक चुभने वाली है, दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ का सपना शायद सपना ही रह जायेगा। ऐसे में आइये जानते है इस मैच के बाद क्या है प्लेऑफ का पूरा समीकरण।
That's that from Match 38.@PunjabKingsIPL win by 11 runs.
Scorecard – https://t.co/V5jQHQZNn0 #PBKSvCSK #TATAIPL pic.twitter.com/7tfDgabSuX
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2022
पंजाब के मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ का सफर काफी मुश्किल हो गया है, टीम के पास अभी केवल 4 प्वाइंट हैं और उसके 6 मैच बचे हैं। अगर चेन्नई सुपर किंग्स 6 में से सभी 6 मुकाबले जीतती है, तो उसके 16 प्वाइंट होंगे। ऐसे में चेन्नई का प्लेऑफ में पहुंचना आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: एक नहीं DJ Bravo ने दो-दो बार की यह गलती, फेंकी अजीबोगरीब नो-बॉल
अगर CSK की टीम बाकि बचे मैचों में से 5 मैच जीत जाती है तो उसके 14 प्वाइंट होंगे तब नेट-रनरेट पर जाकर बात फंस सकती है और किसी दूसरी टीम के प्रदर्शन पर निर्भर होना होगा. लेकिन इनसे कम जीतों पर चेन्नई का प्लेऑफ में जाना मुश्किल होगा।
मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने आईपीएल के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 11 रन से हराकर आठ मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की, 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए. चेन्नई की ओर से अंबाती रायुडू ने 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 78 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: ये क्या पहनकर गेंदबाजी कर रहे थे ऋषि धवन? सामने आई दो बड़ी वजह