कप्तान बदलते ही चेन्नई सुपरकिंग्स अपने पुराने अंदाज में नजर आने लगी है, आईपीएल के ताजा मुकाबले में धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार वापसी करते हुए हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके की यह पहली जबकि सीजन की तीसरी जीत है।
ताजा पॉइंट्स टेबल
चेन्नई – हैदराबाद के बीच हुई मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है, मैच जीतने के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स फिलहाल 9 वे स्थान पर ही है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत के बाद जरूर दो महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए है।
रैंकिंग की बात करें तो गुजरात टाइटंस 16 अंकों के साथ पहले पायदान पर है तो दूसरी तरफ लखनऊ 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स 9 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की और तीसरे स्थान पर है। अन्य टीमों की रैंकिंग को निचे की तस्वीर में देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: CSK vs SRH: पहले ही मैच में धोनी ने फिर से दोहरा दिया “Definitely NOT”, वायरल हुआ वीडियो
CSK के लिए आसान नहीं होगा सफर
इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने प्लेऑफ के लिए अपनी उमीदों को बनाए रखा है हालाँकि यहाँ से टीम को आगे के सभी मुकाबले को जीतने होंगे, फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 9 मैचों में केवल 3 जीत के साथ मात्र 6 अंक है।
मैच समरी
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया,चेन्नई सुपरकिंग्स ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 203 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 189 रन ही बना सकी। CSK ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को 13 रनों से अपने नाम कर लिया।
https://twitter.com/SraavyaMsdian/status/1520820616483512320
चेन्नई के तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 99 रन बनाए तो वहीं डेवोन कॉन्वे 85 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच शानदार 182 रनों की बड़ी ओपनिंग साझेदारी हुई। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के तरफ से पूरन में शानदार 64 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को वह जीत नहीं दिला पाए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत काफी शानदारी रही, कप्तान केन और अभिषेक के बीच अच्छी साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा 39 तो कप्तान केन 47 रन बनाकर आउट हुई। चेन्नई के तरफ से एक बार फिर से मुकेश चौधरी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुई 4 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: IPL 2022: वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी, एमएस धोनी अपनी कप्तानी में CSK को जिताएंगे लगातार 6 मैच