आईपीएल 2022 का 15 वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया, रोमांच से भरपूर इस मैच में लखनऊ की जीत हुई। अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करने आए आयुष बडोनी ने शानदार अंदाज में चौका और छक्का लगाकर मैच को फिनिश किया।
लखनऊ ने इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में लम्बी छलांग लगाई है और अब सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, वर्तमान में कोलकाता नाइट राइडर्स इस लिस्ट में टॉप पर है। दोनों ही टीमों ने 4 में से 3 में जीत दर्ज की है और 6 अंक अर्जित किए है।
राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में तीसरे, गुजरात चौथे, पंजाब पांचवे और बैंगलोर छठे स्थान पर है। दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद ये टीमें टेबल की लास्ट चार टीमें है। चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद को अभी भी पहली जीत का इंतजार है।
Lucknow Supergiants started their IPL journey with a tough defeat, but now after 4 games they're at No.2 on Points Table with 3 consecutive wins. pic.twitter.com/ytqNgbJUhG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 7, 2022
मैच की बात करें तो लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। दिल्ली टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 149 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया, 150 रन के लक्ष्य को टीम ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया।
लखनऊ की तरफ से कप्तान राहुल ने 24, विकेटकीपर बल्लेबाज डीकॉक ने 80 रनों की पारी खेली। दीपक हूडा 11 रन बनकर आउट हुए जिसके बाद क्रुणाल पंड्या (19) और आयुष बडोनी (10) ने मैच को फिनिश किया।
उससे पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 149 रन बनाए, पारी की शुरुआत करने आए युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। पृथ्वी शॉ ने अपनी पारी में 34 गेंदों में 61 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल है।
अपना पहला मैच खेल रहे डेविड वार्नर 4 रन बनाकर आउट हुए। रोवमान पॉवेल 3 रन बनाकर चलते बने लेकिन उसके बाद कप्तान ऋषभ पंत (39) और सरफ़राज़ (36) के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली और दोनों नाबाद लौटे।