वेस्टइंडीज (West Indies) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच खेले गए तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला की समाप्ति हो गई है, वेस्टइंडीज ने अंतिम मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी मात देकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 अपने नाम कर लिया है।
दरअसल एंटिगा और बारबाडोस टेस्ट ड्रा होने के बाद दोनों टीमों की नजर ग्रेनाडा टेस्ट पर टिकी हुई थी। इसी को निर्णायक खेल माना जा रहा था। दोनों टीम इसको जीतना चाहती थी पर ये मैच भी या तो ड्रा हो जाती या कोई एक टीम इसको जीत हासिल करती और बिलकुल ऐसा ही हुआ। इस टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने10 विकेट से शानदार जीत दर्ज किया है।
इस मुकाबले में जीत दर्ज करते ही वेस्टइंडीज ने अपने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल की स्थिति को सुधार लिया है। ऐसा करने के बाद वेस्टइंडीज की टीम आठवें स्थान से एक ऊपर उठ कर सातवें स्थान को हासिल कर लिया है। वेस्टइंडीज के ऊपर उठते ही बांग्लादेश की टीम सातवें से आठवें स्थान पर नीचे खिसक गई है।
ICC WTC प्वॉइंट्स टेबल
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वेस्टइंडीज का हाल
ताजा रैंकिंग में वेस्टइंडीज के अब कुल 30 अंक हो गए हैं, वहीं उनकी प्रतिशत में भी सुधर देखने को मिला है। अभी वेस्टइंडीज की टीम 35.71 प्रतिशत अंकों के साथ सातवें स्थानन पर है।
वेस्टइंडीज की टीम ने 2021-2023 के इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 27 मार्च तक कुल सात मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने तीन मैच हारे हैं वहीँ, दो मैच ड्रा रहा है और दो मैच में जीत हासिल हुई है।
कैसी है भारतीय टीम की स्थिति
अन्य टीमों की बात करें तो पाकिस्तान की टीम भी अपना पकड़ टॉप तीन में बनाये हुए थी पर ऑस्ट्रेलिया से मैच हारने के बाद पाकिस्तानी टीम टॉप तीन से बहार हो गई है। पाकिस्तान के बहार होते ही भारतीय टीम ने टॉप तीन में अपनी जगह बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया 75.00 प्रतिशत अंको के साथ पहले स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका 60.00 के साथ दूसरे स्थान, भारतीय टीम 58.33 के साथ तीसरे स्थान पर, जबकि पाकिस्तान 52.38 प्रतिशत प्वॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर खिसक गया है।