महिला क्रिकेट विश्व कप में आज गुरुवार को भारतीय टीम अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेल रही है, भारत ने टॉस जीता और कप्तान मिताली राज ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स ने पारी का आगाज किया लेकिन सूजी बेट्स 10 गेंद पर महज 5 रन बनाकर आउट हुई।
पहली पारी के तीसरे ही ओवर में सूजी बेट्स एक शानदार डायरेक्ट हिट का शिकार हुई और रन आउट होकर पवेलियन लौट गई, टीम इंडिया की खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर के सटीक डायरेक्ट थ्रो ने सूजी बेट्स के रूप में टीम को शुरुआती विकेट दिलाई। पूजा वस्त्राकर के इस डायरेक्ट थ्रो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: मांकडिंग नियम को MCC ने हटाया? अब इस तरह से आउट होगा नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज
रन आउट का वीडियो
Move away everyone.#TeamIndia have the first wicket Suzie bates is run out with a brilliant direct hit from Pooja Vastrakar.#CWC22 #NZvIND #CricketTwitter #Cricket pic.twitter.com/vC7fmvsG7j
— Asli BCCI Women (@AsliBCCIWomen) March 10, 2022
झूलन गोस्वामी की गेंद पर सोफी डिवाइन ने हल्के हाथों ऑफ साइड एरिया में शॉट खेला, डिवाइन को उम्मीद थी कि एक रन आसानी से चुराया जा सकता है। उनकी कॉल पर सूजी बेट्स भी भाग पड़ीं। लेकिन शॉट पर खड़ी पूजा वस्त्राकर ने पलक झपकते गेंद को स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स पर गेंद दे मारी। इस तरह से सूजी बेट्स की पारी का अंत हुआ।
इस रन आउट को देख फैंस को सुरेश रैना की भी याद आई जो अक्सर इस तरह के रन आउट करते दिख जाते थे, सुरेश रैना को हमनें कई बार देखा है कि वह सर्कल में खड़े होकर शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते थे और डायरेक्ट हिट से न जाने कितने खिलाड़ियों को पवेलियन भेजते थे।
ये भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप: विकेटकीपर के ग्लव्स में चिपक गई बॉल! रनआउट होने से बची बल्लेबाज; अंपायर भी हैरान