आईपीएल 2022 का 47 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े मैदान पर खेला गया, इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने हार के सिलसिले को तोड़ते हुए जीत दर्ज किया। हालाँकि मैच में खराब स्तर की अंपायरिंग को लेकर भी खूब चर्चा हुई।
मैच के दौरान अंपायरिंग बेहद निम्न स्तर की हुई जिससे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन काफी निराश दिखाई दिए। दूसरी पारी के 19 वे ओवर में गेंद प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में थी। चौथी गेंद पर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने जगह बनाकर शॉट खेलना चाहते थे ऐसे में कृष्णा ने गेंद को उनसे और दूर फेंक दिया। गेंद वाइड लाइन के बाहर चली गई जहां रिंकू सिंह खड़े थे। पर अंपायर ने तब भी इस पर वाइड दे दिया।
ये भी पढ़े: IPL 2022: कोलकाता की जीत से बदल गया पॉइंट्स टेबल का समीकरण, समझे पूरा गणित
Who will take responsibility for such matches! Imagine #RajasthanRoyals doesn't qualify because of this then who is responsible!
Umpires are not going to take blame. Their points will be deduct at most but will it be okay with #RR
Remove Tech. If you don't wanna use it#umpiring pic.twitter.com/cGenCyxnx2
— MANAS (@MANAS_2507) May 3, 2022
ये भी पढ़ें: 66 साल के पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने 28 साल छोटी बुलबुल से रचाई शादी, देखें शादी की स्पेशल तस्वीरें
उससे पहले भी एक मौका आया जब बोल्ट की लेफ्ट साइड में जाती हुई गेंद को श्रेयश फ्लिक करना चाह रहें हैं । गेंद बल्ले और ग्लव्स का बाहरी किनारा लेते हुए संजू सैमसंग के दस्ताने में जा फंसी ।इसके उपरांत अंपायर ने से वाइड करार दिया। लेकिन राजस्थान के कप्तान संजू ने बिना वक्त गवाए DRS ले लिया और थर्ड अंपायर ने श्रेयस को आउट करार दिया।
https://twitter.com/i/status/1521180426005483520
मैच समरी
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान संजू सैमसंग के 54 तथा हेटमायर के 27 रनों की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 152/5 रन बनाये ।
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में 5 गेंद शेष रहते इस मैच को अपने नाम किया ।कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से नितेश शर्मा ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 23 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 42 रन जोड़े ।कप्तान श्रेयस ने 34 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: RR vs KKR: कभी मिली थी अलीगढ़ में झाड़ू-पोछा लगाने की नौकरी, अब IPL में धमाल मचाकर टीम को दिलाई जीत