World Cup 2023: आज से वर्ल्ड कप के युद्ध की तैयारी शुरू, जानिए वॉर्म अप मैच का शेड्यूल

Published On:
World Cup 2023, World Cup, warm-up match schedule, schedule, icc World Cup,

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 युद्ध की हो गई शुरुआत वार्म अप मैच की तारीख लीक, वर्ल्ड कप 2023 की झलक आज से दिखाई देना शुरू हो जाएगी, 10 टीमों की टूर्नामेंट में आज  यानी की 29 सितंबर से वार्म अप मैच की शुरुआत होगी।

दो-दो वार्म अप मैच खेलेगी

 बताना चाहते हैं कि दोनों टीम दो दो वार्म अप मैच खेलने वाली है, चार दिन तक चलने वाले  वार्म अप मैच  के पहले दिन में आज  तीन मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं.

 भारतीय टीम 30 सितंबर को अपना पहला और 3 अक्टूबर को  अपना दूसरा वार्म अप मैच  खेलने वाली है। आईसीसी के हर बड़े टूर्नामेंट से पहले यह वार्म अप मैच खेले जाते हैं।

तैयारी परखने का आखिरी मौका होगा

 वार्म अप मैच सभी टीमों के लिए वर्ल्ड कप की तैयारी परखने के लिए आखरी मौका होने वाला है। इसके साथ ही टीमें भारतीय परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए  कोशिश करेगी।

 ऑस्ट्रेलिया की टीम तक़रीबन 10 दिनों से भारत में है लेकिन अन्य टीमों के साथ ऐसा कुछ नहीं है. पाकिस्तान 2 दिन पहले ही भारत आया है। उनके खिलाड़ियों के पास भारत में खेलने का  कोई अनुभव भी नहीं है।

वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैच का शेड्यूल

तारीखटीमवेन्यूसमय (IST)
29 सितंबरबांग्लादेश vs श्रीलंकागुवाहाटी2:00 PM
29 सितंबरदक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तानतिरुवनंतपुरम2:00 PM
29 सितंबरन्यूजीलैंड vs पाकिस्तानहैदराबाद2:00 PM
30 सितंबरभारत vs इंग्लैंडगुवाहाटी2:00 PM
30 सितंबरऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंड्सतिरुवनंतपुरम2:00 PM
01 अक्टूबरइंग्लैंड vs बांग्लादेशगुवाहाटी2:00 PM
01 अक्टूबरन्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीकातिरुवनंतपुरम2:00 PM
02 अक्टूबरअफगानिस्तान vs श्रीलंकागुवाहाटी2:00 PM
02 अक्टूबरभारत vs नीदरलैंड्सतिरुवनंतपुरम2:00 PM
02 अक्टूबरपाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलियाहैदराबाद2:00 PM

 वार्म अप मैच काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है

 ऐसे में उनके लिए वार्म अप मैच काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है, हर किसी के मन में यही सवाल उठता है  की वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच को लाइव कहां देखा जा सकता है।

 तो चलिए बिना देरी किये हम आपको इस बारे में जानकारी दे देते हैं, वर्ल्ड कप 2023 के वार्म अप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग disney+ हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी.

 वर्ल्ड कप के राइट्स disney+ हॉटस्टार के पास है  

भारत के घरेलू मैच के राइट्स जिओ सिनेमा ने खरीद लिए है, लेकिन वर्ल्ड कप के राइट्स disney+ हॉटस्टार के पास है।इसी तरह मैच की ब्रॉडकास्टिंग आप सभी लोग  स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते है।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

Leave a Comment