आईपीएल के 15 वें सीजन का आगाज हो चूका है, लीग के रोमांच को और भी बढ़ाने के लिए इस बार दो नई टीमों को शामिल किया गया है। ऐसे में आज वो दोनों ही टीमें अपने आईपीएल डेब्यू को तैयार है। IPL की दोनों नई टीम किस तरह से अपने सफर की शुरुआत करती हैं इस बात को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।
जिगरी यारों में टक्कर
एक तरफ जहाँ गुजरात टाइटंस के तरफ से हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) पहली बार कप्तानी की भूमिका में दिखेंगे तो दूसरी तरफ उनके जिगरी यार केएल राहुल ( KL Rahul) नबावों के लखनऊ को लीड कर रहे होंगे। इसके साथ ही पहले बार पंड्या ब्रदर्स आईपीएल में आमने सामने होंगे।
पंड्या ब्रदर्स पहली बार आमने सामने
हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या दोनो हमेशा से एक ही टीम के खिलाड़ी रहे है। दोनों ने मिलकर कई बार मैच जिताए है। लेकिन इस बार IPL में दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। दोनों खिलाफी एक दूसरे की कमजोरी और ताकत को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। इसलिए फैंस इनके बीच के मुकाबले के लिए बहुत उत्सुक है।
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग XI
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, आवेश खान और एंड्रयू टाय
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रहमानुल्लाह गुरबाज, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, राशिद खान, डेविड मिलर, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्युसन