भारत और न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध जयपुर में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने शानदार तरीके से अपने नाम किया। इस मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेटों से जीत दर्ज किया। रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम के मुख्य कोच के रुप में पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने जीत की शुरुआत के साथ 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
दोनों ही टीमें तैयार
इस बढ़त के बाद श्रृंखला को अपने नाम करने के लक्ष्य के साथ भारतीय टीम दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी जो कि कल शुक्रवार 19 नवंबर को रांची के मैदान पर खेला जायेगा। दूसरे टी20 मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।
जीत के साथ आगाज करने वाली टीम इंडिया बुलंद हौसले से मैदान पर उतरेगी तो जरूर लेकिन टीम के प्लेइंग XI में क्या कुछ होगा देखना दिलचस्प होगा। तो आपको बताते हैं भारत के कौनसे 11 खिलाड़ी होंगे जो रांची में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
ये हो सकती है टीम की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज
बदलाव नहीं करेंगे रोहित
आपको बता दे कि टीम इंडिया के कप्तान के रूप में फिलहाल रोहित शर्मा है और हमने अक्सर देखा है की रोहित अपने प्लेयर्स पर खूब भरोसा जताते है ऐसे में टीम में दूसरे मैच के लिए कोई बदलाव संभव नजर नहीं आ रही है।
दूसरी तरफ जिस टीम के साथ सीरीज में जीत के साथ आगाज हुआ हो भला उसे क्यों छेड़ना चाहेंगे कप्तान। बाकि पक्के तौर जानकारी के लिए कल के टॉस का इंतजार रहेगा।