भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में भारत के लिए दूसरा टी20 करो या मरो जैसा ही है।
अगर आज रोहित शर्मा की टीम हारती है तो भारत सीरीज गंवा देगा और वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह बड़ा झटका भी साबित हो सकता है। ऐसे में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई चूक नहीं करना चाहेंगे। तो आइये जानते है इस दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा किन बदलाव के साथ उतर सकते है।
पहले टी20 में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखते हुए लगता नहीं कि रोहित शर्मा कोई बदलाव करना चाहेंगे, ऐसे में जो भी बदलाव होंगे वह गेंदबाजी क्रम में ही होगा।
दूसरे टी20 में सभी निगाहें भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह पर टिकी हैं, मोहाली में खेले गए पहले टी-20 मैच में बुमराह नहीं खेले थे. उनका दूसरे मैच में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में उमेश यादव को टीम से बाहर बैठना पड़ेगा, बुमराह की वापसी से निश्चित तौर पर गेंदबाजी यूनिट को मजबूती मिलेगी।
दूसरे बदलाव की बात करें तो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पहले टी20 में 3.2 ओवर में 42 रन खर्च किए थे. हालांकि उन्हें एक सफलता जरूर मिली थी. चहल की जगह दूसरे टी20 में रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है।
दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह