टी-20 वर्ल्ड कप अब एक शानदार मोड़ पर पहुंच चुकी है, कल यानि 6 अक्टूबर को टूर्नामेंट के सुपर-12 के अंतिम 3 मैच खेले जाने है। ये तीनों मैच ग्रुप-2 के टीमों के बीच खेला जायेगा। टी20 विश्व कप में पहली बार कल ही भारत और जिम्बाब्वे के बीच भिड़त होगी।
अब तक इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर शानदार रहा है, फिलहाल भारतीय टीम 6 अंक के साथ ग्रुप-2 के अंक तालिका में पहले स्थान पर भी है। हालाँकि कल के मैचों के बाद ही यह तय हो पायेगा कि टीम इंडिया किस स्थान पर ख़त्म होगी।
क्या बदलेगा विनिंग कॉम्बिनेशन
यह मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, वैसे तो इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। लेकिन फिर बहस ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर ही है।
पंत या कार्तिक?
वर्ल्ड कप के पूर्व अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था लेकिन मौजूदा टी20 विश्व कप में अभी तक प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। दूसरे तरफ इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि टीम मैनेजमेंट को कार्तिक की जगह पंत को जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।
लय में नहीं है कार्तिक
अब तक खेले मुकाबलों में दिनेश कार्तिक ने 1, 6 और 7 का स्कोर किया है। उधर, ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में वापसी के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जब कार्तिक चोटिल हो गए थे तब पंत ने 16 ओवर के बाद मैदान पर विकेटकीपिंग की भूमिका निभाई थी।
भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/ दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह