वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 का 18वां मैच आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है, टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 278 रनों का लक्ष्य रखा है।
टीम इंडिया के तरफ से यस्तिका भाटिया, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली तो अंत में पूजा वस्त्राकर ने 28 गेंदों पर दो छक्कों और एक चौके की मदद से 34 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस विस्फोटक पारी में पूजा ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 का सबसे लंबा छक्का भी जड़ दिया।
देखें वीडियो
जड़ा 81 मीटर का लम्बा छक्का
49वें ओवर की 5वीं गेंद पर पूजा वस्त्राकर ने यह छक्का शुट्ट को लगाया, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने गेंद पूजा के पाले में दी और इस भारतीय बल्लेबाज ने ताकत का पूरा इस्तेमाल करते हुए लॉन्ग ऑन की दिशा में यह छक्का लगाया। इस छक्के ने इस दौरान 81 मीटर की दूरी तय की और यह अभी तक इस टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का है। बता दें, इससे पहले मंधाना 80 मीटर लंबा छक्का लगा चुकी हैं।
कप्तान में मुश्किल स्थिति से उबारा
भारतीय पारी की बात करें तो टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही, स्मृति मंधाना 4 तो शेफाली वर्मा 12 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटीं। इसके बाद कप्तान मिताली राज ने यस्तिका भाटिया के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला।
इस साझेदारी में यस्तिका ने 59 तो मिताली ने 68 रन की पारी खेली। मिताली का यह वनडे करियर का 63वां अर्धशतक रहा। मिताली इसी के साथ वर्ल्ड कप में सबसे अधिक बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी बन गई है। मिताली का यह वर्ल्ड कप में 12वीं बार 50 से अधिक का स्कोर था।