भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कल गुरुवार से ढाका में खेला जायेगा, टीम इंडिया फिलहाल इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। भारत के तरफ से चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पुजारा सीरीज में शतक भी लगा चुके हैं। पहले टेस्ट में की पहली पारी में पुजारा ने 90 रन और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए थे।
भारत के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर भारतीय टीम इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी। इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे भारत के कई स्टार खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों ने फिलहाल इनकी कमी खलने नहीं दी है।
इस मैच में भारतीय टेस्ट एक्सपर्ट चेतेश्वर पुजारा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने का मौका है, पुजारा के पास ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ने का मौका है।
पुजारा ने अब तक 97 टेस्ट में 44.77 की औसत से 6984 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 52 टेस्ट में 6996 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 99.94 का रहा था।
यानी पुजारा ब्रैडमैन से सिर्फ 12 रन पीछे हैं। विश्व भर के बल्लेबाजों में पुजारा टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 56वें स्थान पर हैं। सिर्फ ब्रैडमैन नहीं पुजारा के पास इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को भी पीछे छोड़ने का मौका है। स्ट्रॉस ने टेस्ट करियर में 7037 रन बनाए थे। पुजारा उनसे 53 रन पीछे हैं।
पहले मुकाबले में पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 19 वां शतक जमाया था, उनका यह शतक एक लम्बे अंतराल 1443 दिन, यानी तीन साल, 11 महीने और 13 दिन बाद आया था। भारत ने पहला टेस्ट 188 रन से अपने नाम किया था। अब दूसरे टेस्ट में भी पुजारा की नजर अपने शानदार फॉर्म को जारी रखने पर होगी।