भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच को अब तीन दिन ही रह गए है, यह मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के प्लेयर्स ने जमकर अभ्यास किया है, हर रोज BCCI के तरफ से इंडियन खेमे के ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरें भी शेयर की जा रही है।
इसी बीच बुधवार को भारतीय टीम ने आराम करने का फैसला किया और टीम के सभी प्लेयर्स फ्री वक्त गुजारा। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह तालाब के पास अपने टीम साथियों के साथ दिख रहे है। पुजारा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब बुधवार के दिन रविवार जैसा एहसास हो।’
When Wednesday looks like Sunday! 😀#offday #boyband #teambonding #IndVsSA pic.twitter.com/uESXXZtMBj
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) December 22, 2021
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और इस बार वो इतिहास रचने के इरादे से मैदान संभालेगी।
बताते चले कि कोरोना के नए वेरिएंट के चलते दक्षिण अफ्रीका में होने वाले मैचों में किसी भी दर्शक को आने की इजाजत नहीं होगी, सीएसए ने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘यह फैसला इसका ध्यान रखते हुए लिया गया है कि कोई उल्लंघन नजरअंदाज किया जाए ताकि कोविड जोखिम के कारण दौरा रद्द नहीं करना पड़े और खतरे से मुक्त बबल माहौल बरकरार रखना है।’