इंडियन प्रीमियर लीग आज पूरी दुनिया में टी-20 की सबसे बड़ी लीग है, इस लीग के आधार पर आज कई क्रिकेट बोर्ड अपने अपने देशों में लीग क्रिकेट का आयोजन करते है लेकिन कोई भी आईपीएल के लोकप्रियता के आसपास भी नहीं है।
इसी बीच दूसरे क्रिकेट बॉर्ड ने महिलाओं के लिए भी टी-20 लीग की शुरुआत की है ऐसे में BCCI इसमें कहा पीछे रहने वाली थी, BCCI ने भी महिला आईपीएल का एलान कर दिया है। बीसीसीआई (BCCI) अगले सीजन से महिला आईपीएल के आयोजन की तैयारी में जुटा हुआ है, इसमें 5 से 6 टीमों को शामिल किया जा सकता है।
महिला आईपीएल को लेकर एक और बड़ी खबर आई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खेमे से जहाँ फ्रैंचाइज़ी के को-ओनर नेस वाडिया ने सोमवार को कहा कि उनकी फ्रेंचाइजी को महिला आईपीएल (Women’s Team) टीम रखने में काफी दिलचस्पी है।
मालूम हो कि पिछले सप्ताह आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक आयोजित की गई थी जहाँ अगले साल से 5 से 6 टीमों के साथ महिला आईपीएल करने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसमें मौजूदा फ्रेंचाइजी टीमों को टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए पहली वरीयता दी जाने की बात कही गई थी।
इसी को देखते हुए नेस वाडिया ने कहा, ‘हमारी इसमें (महिला आईपीएल) काफी दिलचस्पी है. महिलाओं के लिए आईपीएल लंबे समय से लंबित है और जब ऐसा होगा तो यह बहुत खास होगा. पिछले कुछ वर्षों में महिला क्रिकेट वास्तव में विकसित हुआ है.’ उन्होंने कहा कि अभी वर्ल्ड कप चल रहा है और महिलाओं के खेल में काफी दिलचस्पी है. कल हमारी टीम को हारते हुए देखना दिल तोड़ने वाला था।
महिला टीम की फ्रेंचाइजी के लिए आधार मूल्य के बारे में पूछे जाने पर नेस वाडिया ने कहा कि यह बीसीसीआई को तय करना है, लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि अगर हमें एक टीम का मालिक होने का मौका दिया जाता है तो हम काफी दिलचस्पी लेंगे। मुझे लगता है कि इस लीग का भविष्य काफी अच्छा होगा. फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। “