आईपीएल 2022 शुरू होने वाला है और पंजाब किंग्स को आईपीएल में अपने पहले खिताब की तलाश है। 2014 के आईपीएल में ये टीम फाइनल में पहुंची थी पर खिताब अपने नाम करने से चूक गई थी। अब पंजाब किंग्स के हाथ महेंद्र सिंह धोनी जैसा घाकड़ बल्लेबाज लगा है, जो चंद गेंदों में ही मैच का नक्शा बदल देता है। आइए जानते हैं ये खिलाड़ी कौन है।
पंजाब किंग्स के हाथ ये लगा ये खिलाड़ी
पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में धोनी जैसे खेलने वाले बल्लेबाज शाहरुख खान को अपने टीम की अच्छी बजट को खर्च करते हुए खरीदा है। बता दें की शाहरुख की बेस प्राइस महज 40 लाख थी लेकिन पंजाब किंग्स ने उनको बेस प्राइस से 22 गुना कीमत यानि 9 करोड़ रूपये में खरीदा है।
शाहरुख के आते ही पंजाब के फंस बहुत खुश हैं और इस 26 बर्षीय खिलाडी की लम्बी पारी की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें की शाहरुख फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं।
बल्लेबाजी से बजाया डंका
शाहरुख पहले भी पंजाब किंग्स के लिए ही खेलते थे लेकिन पंजाब ने उनको रेटाइन नहीं किया था। लेकिन मेगा ऑक्शन में पंजाब ने सभी फ्रैंचाइज़ी को मात देते हुए इस दिग्गज को फिर से अपने टीम में शामिल कर लिया है।
शाहरुख ने पिछले IPL में 11 मैचों में 153 रन बनाये थे। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पिछले कुछ समय से अपने बल्ले से घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। उनके की सराहना सारी दुनिया के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं।
घरेलू टूर्नामेंट में दिखाया दम
विजय हजारे ट्रॉफी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने तमिलनाडू की तरफ से खेलते हुए, सात चौकों और छह छक्कों की मदद से महज 39 गेंदों में 79 रन बनाए थे। उन्होंने 2021 में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी सबको हैरान कर दिया था।
उन्होंने आखरी गेंद पर 6 रन बना कर अपने टीम को जीत दिलाया था। वो धोनी की तरह खेलने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स को एक ऐसा फिनिशर मिल गया है, जो किसी भी वक्त मैच जिताऊ पारी खेल सकता है।