आईपीएल के 25 वे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ठोकी। राहुल त्रिपाठी का यह पारी आईपीएल 2022 में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक दर्ज कर गया।
मात्र 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के साथ ही राहुल त्रिपाठी आईपीएल 2022 में सबसे तेज अर्धशतक पूरा करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इतनी ही गेंदों में लियाम लिविंगस्टोन ने अर्धशतक जड़ा। वहीं, उनसे तेज सिर्फ पैट कमिंस ने 14 गेंदों में आईपीएल 2022 में अर्धशतक जड़ा था।
आईपीएल 2022 की फास्टेस्ट फिफ्टी
1. पैट कमिंस – 14 गेंदों में
2. राहुल त्रिपाठी – 21 गेंदों में
3. लियाम लिविंगस्टोन – 21 गेंदों में
4. एविन लिविस – 23 गेंदों में
5. जोस बटलर – 23 गेंदों में
साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के लिए डेब्यू करने वाले राहुल त्रिपाठी इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन चुके हैं, पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उनको साढ़े 8 करोड़ रुपये में खरीदा था।
हुए मालामाल
त्रिपाठी ने इस पारी के बदौलत इस मैच में कई बड़े अवार्ड्स अपने नाम किए साथ ही एक अच्छी धनराशि भी जीत कर ले गए। राहुल त्रिपाठी को इस मैच के लिए मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
मैच समरी
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा(54) और आंद्रे रसेल(49*) रन की पारियों की बदौलत 8 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया था।
जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने राहुल त्रिपाठी की 37 गेंद में 71 और एडेन मार्करम की 68(36) रन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 17.5 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया।