इस वक्त भारत में घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट यानि रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है, इसी दौरान पंजाब और रेलवे के बीच जारी मैच में एक नया मोड़ सामने आया है। दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम की पिच को लेकर बवाल हुआ है।
दरअसल इस पिच पर दो दिन में दो पारियां हो चुकीं है और तीसरी पारी भी शुरू हो गई थी लेकिन तेज गेंदबाजों की मददगार इस पिच को डेंजर बताते हुए पंजाब की टीम ने मैच खेलने से इनकार कर दिया। इसके बाद अंपायर और मैच रेफरी ने मिलकर एक कड़ा निर्णय भी लिया।
दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन लंच के बाद मुकाबला नहीं हो सका। मैच रेफरी और अंपायरों ने करनैल सिंह स्टेडियम की पिच को खतरनाक और खेलने लायक नहीं बताया। अब मैच के बाकी दो दिन का नई पिच पर गुरुवार से खेला जाएगा।
अब तक इस मैच में 103 ओवर में 24 विकेट गिर चुके हैं। इनमें से 20 विकेट पर तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। पंजाब की टीम जब दूसरी पारी में चार विकेट पर 18 रन बना चुकी थी तब खेल को रोक दिया गया था। उसने मैच में 30 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। पंजाब ने पहली पारी में 162 रन बनाए थे। वहीं, रेलवे की टीम पहली पारी में 150 रन बनाकर आउट हो गई थी। पंजाब को पहली पारी में 12 रनों की बढ़त मिली थी।
समाचार एजेंसी PTI से बातचीत करते हुए पंजाब के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा, ”मैंने रणजी में इस तरह का विकेट पहले कभी नहीं देखा। उछाल बहुत अप्रत्याशित था जिससे पिच बहुत असुरक्षित हो गई थी। हमें बताया गया है कि मैच अब नई पिच पर खेला जाएगा।”
मैच को नई पिच पर कराने का फैसला लंच के बाद दूसरे सत्र में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान लिया गया। मैदानी अंपायर मदनगोपाल और राजीव गोदारा ने मैच रेफरी यूराज सिंह के साथ इस मामले पर चर्चा की और दोनों कप्तानों पंजाब के मनदीप सिंह और रेलवे के कर्ण शर्मा के साथ भी बात की।
आपको बता दे कि इससे पहले 2009 में दिल्ली के कोटला में भारत और श्रीलंका का मैच भी खतरनाक पिच के कारण रोकना पड़ा था और वह वनडे मुकाबला पूरा नहीं हो सका था। पंजाब और रेलवे के मैच में दूसरे दिन खेल रोकने तक कप्तान मनदीप सिंह 2 और अनमोलप्रीत सिंह बगैर खाता खोले नाबाद हैं. वही तीसरे दिन फिर शुरुआत करेंगे।