रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला जा रहा है। 26 जून रविवार यानी आज रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले का आखरी दिन है। यह दिन मध्य प्रदेश के क्रिकेट का एक एतिहासिक दिन बन सकता है।
मध्य प्रदेश की टीम 1950 से रणजी खेल रही है परंतु अभी तक वह एक भी ट्रॉफी अपने नाम करने में नाकाम रही है। ऐसे में मध्य प्रदेश के पास आज पहली ट्रॉफी अपनी नाम करने का बेहद ही अच्छा अवसर है। रणजी के इस फाइनल मुकाबले का नतीजा निकलना बेहद ही मुश्किल लग रहा है। अगर ऐसा होता है तो मध्य प्रदेश रणजी फाइनल की विजेता होगी।
बता दे की रणजी ट्रॉफी में नियम है कि अगर मैच ड्रॉ होता है तो जो टीम पहली पारी में बढ़त बना लेती है तो उसे लीग मैच में एक अंक ज्यादा मिलता है, जबकि प्लेऑफ में पहली पारी में बढ़त बनाने वाली टीम को आगे जाने का मौका मिलता है।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव, क्या अब विराट कोहली बनेंगे टीम के कप्तान, जानिए पूरी ख़बर
वहीं अगर फाइनल मुकाबला ड्रा होता है तो पहली पारी के आधार पर जो टीम बढ़त बना लेती है, उस टीम को विजेता घोषित कर दिया जाता है। तो ऐसे में अगर आज का मैच ड्रॉ होता है तो मध्य प्रदेश विजयी होगी।
मुंबई ने पहली पारी में 374 रन बनाए थे और जवाब में मध्य प्रदेश की टीम ने 536 रन बना दिए। मध्य प्रदेश की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली।