दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने 2 साल से भी ज्यादा वक्त से कोई शतक नहीं लगाया है, वह आईपीएल के पिछले सीजन (IPL-2022) में भी बल्ले से खास योगदान नहीं दे सके। दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी अपने ख़राब फॉर्म से ही जूझ रहे है।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने एक बड़ा ही अजीब सा दावा किया है, उनका मानना है कि विराट कोहली की खराब फॉर्म का कारण रवि शास्त्री का भारत का कोच बनना रहा। लतीफ ने यहां तक कहा कि अगर शास्त्री भारतीय टीम के हेड कोच नहीं बनते तो कोहली आउट ऑफ फॉर्म नहीं होते। मालूम हो कि शास्त्री 2017 से 2021 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच थे।
यूट्यूब चैनल ‘कॉट बिहाइंड’ पर राशिद लतीफ ने कहा, ‘यह सब (विराट का फॉर्म में ना होना) रवि शास्त्री की वजह से हुआ है. आपने अनिल कुंबले जैसे दिग्गज खिलाड़ी को दरकिनार कर दिया और रवि शास्त्री कोच के तौर पर जिम्मेदारी संभालने आए. उनके पास कोचिंग की मान्यता थी या नहीं, मुझे नहीं पता.’
लतीफ ने आगे कहा कि कोहली के अलावा और भी लोग रहे होंगे जिन्होंने शास्त्री को टीम में लाने में अहम भूमिका निभाई होगी. शास्त्री ने 2017 में अनिल कुंबले से कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली।
उन्होंने कहा, ‘वह एक टीवी प्रेजेंटर थे. कोचिंग का उन्हें कोई अनुभव नहीं था. विराट कोहली को छोड़कर, मुझे यकीन है कि और भी लोग होंगे जिन्होंने शास्त्री को अंदर लाने में भूमिका निभाई होगी लेकिन अब यह उलटा पड़ रहा है, है ना? अगर वह कोच नहीं बनते तो वह (कोहली) आउट ऑफ फॉर्म नहीं होते.’