आईपीएल की दोनों सबसे सफल टीम इस बार अपना खाता भी नहीं खोल पाई है, चेन्नई सुपरकिंग और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों ने 4-4 मुकाबले खेल लिए है लेकिन अभी भी पहली जीत की तालाश है। दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है।
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और आईपीएल के इस सीजन में कमेंटरी कर रहे रवि शास्त्री ने चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है, धोनी ने सीजन 15 के शुरू होने से कुछ ही दिन पहले कप्तानी छोड़े का फैसला किया जिसके बाद सीएसके के मैनेजमेंट ने रविंद्र जडेजा को यह जिम्मेदारी सौंपी।
चेन्नई सुपरकिंग्स के मैनेजमेंट के फैसले से रवि शास्त्री बिलकुल भी ताल्लुक नहीं रखते है, रवि का मानना है कि अगर धोनी को कप्तानी छोड़नी ही थी तो उन्हें फाफ डु प्लेसी को रिलीज नहीं करना चाहिए था।सीएसके ने आईपीएल ऑक्सन से पहले धोनी, जडेजा समेत मोइन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा “मुझे लगता है कि जडेजा जैसे किसी को अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। अगर चेन्नई दोबार इस पर सोचती, तो वे फाफ डु प्लेसिस को जाने नहीं देती। डु प्लेसी एक मैच विजेता हैं, उसने चेन्नई के साथ आईपीएल जीता है, उसके पास बहुत अनुभव है।”
नीलामी से पूर्व CSK ने अपने सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी को रिलीज कर दिया था और नीलामी में उन्हें आरसीबी ने अपने खेमें में शामिल कर कप्तान बनाया है। फाफ की कप्तानी में बैंगलोर इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है।