क्रिकेट को भारतीयों के बीच एक अलग ही तरह का सम्बन्ध है और इस गहरे सम्बन्ध का उदाहरण हमें कई बार खेल के मैदान पर भी देखने को मिलता है। इसी बीच कुछ इसी तरह का एक उदहारण हमें देखने को मिला आईपीएल के मैच के दौरान जब चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुई।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुंबई के डॉ. डीवाइ पाटिल स्पोर्ट्स एकैडमी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान सभी कैमरामेन की निगाहें स्टेडियम में बैठी एक फैन के पोस्टर पर गई, जिसके बाद ये फैन और पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
What a game this at the DY Patil Stadium.#CSK register their first win in #TATAIPL 2022
Scorecard – https://t.co/KYzdkMrSTA #CSKvRCB #TATAIPL pic.twitter.com/J8C8sZuxk1
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2022
दरअसल इस मैच के दौरान एक RCB फैन ने पोस्टर लिया था, जिस पर लिखा था कि वह तब तक शादी नहीं करेगी, जब तक आरसीबी ट्रॉफी नहीं जीत जाती है। RCB के जबड़े फैन गर्ल का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है साथ ही लोग अलग अलग तरह से रियेक्ट भी कर रहे है।
इन्हीं रिएक्शन में एक रिएक्शन आया टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज़ अमित मिश्रा का, अमित मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि वो इस लड़की के परिवार (माता-पिता) को लेकर चिंतित है। हालाँकि अमित ने यह रिएक्शन मजाकिया अंदाज में दिया है।
Really worried about her parents right now.. #CSKvsRCB pic.twitter.com/fThl53BlTX
— Amit Mishra (@MishiAmit) April 12, 2022
मैच की बात करें तो बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 216 रन बनाए। इस मैच में चेन्नई की ओर से 17 छक्के लगे। वहीं, बैंगलोर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 193 रन ही बना सकी।