आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022) का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। जहाँ फाफ की कप्तानी वाली टीम RCB ने सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है।
कोलकाता की पारी 18.5 ओवर में 128 रन पर सिमटी जिससे आरसीबी को जीत के लिए 129 रन का आसान लक्ष्य मिला, हालाँकि इस छोटे स्कोर को भी RCB ने मुश्किल से पूरा किया। हालाँकि अंत में दिनेश कार्तिक ने धोनी स्टाइल में छक्का और फिर एक चौका लगाकर मैच को अंतिम ओवर में फिनिश किया।
Went down the wire! Great Finish by Dinesh Karthik. Brilliant bowling from Hasaranga. Finally, Seeing Virat Kohli happy. Congrats, RCB Fans! ❤️#RCBvKKR
pic.twitter.com/5C6AwfbJdz
— UrMiL07™ (@urmilpatel30) March 30, 2022
RCB के तरफ से रुदरफोर्ड ने सर्वाधिक 28 रन और शाहबाज़ अहमद ने 27 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 14 और हर्षल पटेल 10 रन बनाकर नाबाद लौटे।
केकेआर का टॉप ऑर्डर आज पूरी तरह से फेल रहा। अजिंक्य रहाणे नौ रन, वेंकटेश अय्यर 10 रन, कप्तान श्रेयस अय्यर 13 रन, नीतीश राणा 10 रन, सुनील नरेन 12 रन और शेल्डन जैक्सन शून्य पर आउट हुए।
सैम बिलिंग्स और आंद्रे रसेल भी कुछ खास नहीं कर सके। बिलिंग्स 15 गेंदों पर 14 रन और रसेल 18 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए। साउदी एक रन बना सके। आकाश दीप ने उमेश यादव को क्लीन बोल्ड कर कोलकाता की पारी को समेट दिया।
बैंगलोर की ओर से वानिंदु हसरंगा ने चार विकेट झटके, इसके अलावा आकाश दीप ने तीन विकेट झटके। वहीं, हर्षल पटेल को दो और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला।