आईपीएल (IPL) को शुरू होने में फिलहाल ज्यादा वक्त नहीं बचा है ऐसे में टीमों की तैयारियां भी शुरू हो गई है, लेकिन सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अभी तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है।
इंतजार ख़त्म आज होगा कप्तान का एलान
रॉयल चैलेंजर्स के फैंस लगातार अपने कप्तान का इंतजार कर रहे है लेकिन आज दर्शकों का यह लम्बा इंतजार ख़त्म होने वाला है। आईपीएल के 15वें सीजन से पहले आरसीबी आज यानी 12 मार्च को एक स्पेशल इवेंट के जरिए अपने कप्तान का ऐलान करेगी।
RCB टीम आज आरसीबी अनबॉक्स (RCB Unbox) के नाम से बेंगलुरु में आज यानि 12 मार्च को खास कार्यक्रम का आयोजन कर रही है जो की दोपहर 12 बजे से रत के 8 बजे तक आयोजित होगी और इसी कार्यक्रम में कप्तान से लेकर नई जर्सी का अनावरण किया जायेगा।
https://twitter.com/i/status/1502533277516972036
9 टीमों को मिल चूका है कप्तान
आईपीएल 2022 के सत्र में इस बार 8 की जगह कुल 10 टीमें नजर आएंगी, क्योंकि इस बार लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स को भी खेलने का मौका मिलेगा। RCB को छोड़ सभी 9 टीमों के कप्तानों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन, पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल और गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे।
आरसीबी के कप्तान की रेस
आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी के कप्तान पद की रेस में पूर्व कप्तान विराट कोहला का भी नाम शामिल है। वहीं, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी बैंगलोर की टीम के कप्तान पद की रेस में बने हुए हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी आरसीबी की कप्तानी सौंपी जा सकती है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी कप्तान पद की रेस में बने हुए हैं। इस तरह इन चार में से किसी एक दिग्गज खिलाड़ी को आरसीबी की कप्तानी मिलने की पूरी संभावना है।