आईपीएल 2022 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, 26 मार्च को पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़त होगी। लेकिन आईपीएल के शुरू होने के ठीक दो दिन पहले CSK के कप्तान धोनी ने अपनी कप्तानी को छोड़ सभी को चौंका दिया है।
महेंद्र सिंह धोनी के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया, धोनी के इस निर्णय के बाद टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने प्रतिक्रिया दी है। सहवाग ने ट्वीट करते हुए अपने दिल की बात कही है।
धोनी के कप्तानी छोड़ने पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी धोनी के साथ आईपीएल की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “इंडियन प्रीमियर लीग जैसे ब्रांड की शानदार कहानियों में से एक। थाला धोनी और चेन्नई के बीच जैसा कनेक्शन कम ही देखने को मिलेगा। ऐसा कप्तान मिलना चेन्नई के लिए सौभाग्य की बात थी। और जो समर्थन व प्यार उनको टीम के मालिकों के साथ-साथ इस शहर से मिला, वो अविश्वसनीय था।”
One of the great stories of the brand that is Indian Premier League. Thala Dhoni and Chennai will remain a connection like very few. Chennai was fortunate to have a leader like him and the support and love he has got from owners and the city has been unbelievable. pic.twitter.com/aQ4JUbDLcs
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 24, 2022
आईपीएल 2022 में ऐसा पहली बार होगा कि धोनी किसी अन्य खिलाड़ी की अगुवाई में मैदान पर उतरेंगे। वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) में भी ऐसी ही कहानी चल रही है, जहां पिछले सीजन के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी और अब वो भी नए कप्तान फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई में खेलते नजर आएंगे।