भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई यानी आज के ही दिन 1996 में हुआ था। स्मृति मंधाना का जन्म मुंबई शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना और मां का नाम स्मिता मंधाना है। स्मृति मंधाना का एक भाई भी है जिसका नाम श्रवण है।
स्मृति को क्रिकेट खेलने का शौंक अपने भाई को खेलते देख बचपन में ही पढ़ गया था। स्मृति मंधाना जब महज 11 साल की थीं तब ही उन्हें अंडर 19 टीम के लिए सेलेक्ट कर लिया गया था। डोमेस्टिक क्रिकेट में वह लोगों की नजर में पहली बार तब आईं जब उन्होंने अक्टूबर 2013 में गुजरात के खिलाफ 150 गेंदों में नाबाद 224 रनों की विस्फोटक पारी खेल डाली थी।
स्मृति ने भारतीय महिला टीम से अपना डेब्यू 2013 में ही कर लिया था। मंधाना ने अपना डेब्यू मुकाबला टी20 सीरीज के तहत पांच अप्रैल साल 2013 में बांग्लादेशी महिला टीम के खिलाफ खेला था। अपने डेब्यू मुकाबले में पारी की शुरुआत करते हुए स्मृति ने 36 गेंदों में 39 रनों की शानदार पारी खेली थी।
स्मृति मंधाना ने अभी तक भारत की तरफ से 87 टी20 मुकाबले खेले है। इस दौरान उनके बल्ले से 85 पारियों में 25.7 की औसत से 2033 रन बनाए है और टी20 क्रिकेट में उनके नाम 14 अर्द्धशतक दर्ज हैं। बात करें वनडे क्रिकेट की तो उन्होंने टीम के लिए 74 वनडे मुकाबले खेलते हुए 74 पारियों में 42.5 की औसत से 2892 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम पांच शतक और 23 अर्द्धशतक दर्ज है।
इन दोनों प्रारूपों के अलावा स्मृति मंधाना ने भारतीय महिला टीम की तरफ से चार टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए सात पारियों में 46.4 की औसत से 325 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और दो अर्द्धशतक दर्ज है। जिसमे उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 127 रन है