राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 के 63 वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 24 रन से रौंदकर प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद को और भी ठोस किया है । अंकतालिका में राजस्थान की की टीम के पास 16 अंक हैं। दूसरी ओर लखनऊ के भी 13 मैचों से 16 अंक हैं।RR अब पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर बेहतर रन रेट की वजह से काबिज हो गई है । राजस्थान की जीत के साथ कोलकाता का पत्ता अब प्लेऑफ से साफ हो गया है ।
मैच की बात की जाये तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ओर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली जहाँ बटलर के 6 रन पर आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी ओर कप्तान संजू के बीच 64 रन की साझेदारी हुई ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई । एक बार फिर लोकेश राहुल ओर डि कॉक नहीं चले ओर इस खामियाजा टीम को उठाना पड़ा । दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मकॉय ने दो-दो विकेट चटकाए । बोल्ट ने बल्लेबाजी में भी कमाल करते हुए 9 गेंदों पर 17 रन बनाये जहाँ उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके जड़े ।
मैन ऑफ द मैच

ट्रेंट बोल्ट को मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया जहाँ उन्होंने बल्लेबाज़ी में 9 गेंद में 17 रन ओर गेंदबाज़ी में भी शानदार 2 विकेट हासिल किये थे । जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया ।
63 वें मैचों बाद ऑरेंज कैप की टॉप-10 की सूची में उलटफेर
आईपीएल के 63 वें मैच के समाप्ति के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप- 10 प्लेयर की सूची में बड़ा बदलाव देखने मिल रहा है । टॉप-3 में बटलर (627) रन , लोकेश राहुल (469) रन ओर वार्नर (427) शामिल हैं ।जहाँ राजस्थान के खिलाफ लोकेश राहुल ने 10 रन की पारी खेली ओर 500 रन के बेहद पास पहुंच गए हैं । जहाँ लोकेश राहुल 469 रन के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं । शुभमन गिल ओर शिखर धवन दोनों के 402 रन बनाये हैं ओर ये दोनों प्लेयर टॉप-5 में बड़ी मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं ।
63 वें मैच के बाद पर्पल कैप की लिस्ट के टॉप-10 गेंदबाज़
63वें मैच के बाद पर्पल कैप की टॉप 10 की लिस्ट में बड़ा उलटफेर ऊपर के क्रम में देखने मिला है ।
जहाँ हसरंगा नंबर 1 से अब नंबर 2 पर आ गए हैं जहाँ चहल ने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट लेकर पहले स्थान पर आ गए हैं । हसरंगा (23) विकेट के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं । चहल 24 विकेट के साथ टॉप पर हैं । मुहम्मद शमी 18 विकेट के साथ टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब भी हुए हैं ।
63 मैच एक बाद पॉइंट्स टेबल पर एक नज़र
बेहतर रन रेट की वजह से राजस्थान की टीम ने पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 अंक अर्जित कर लिए हैं । राजस्थान टीम के पास 13 मैचों से 16 अंक हैं ओर अब नंबर 2 पर अपनी पकड़ बना ली है । वहीँ लखनऊ के भी आईपीएल सीजन 15 में 13 मैच के बाद 16 अंक अर्जित किये हैं । बेहतर रन रेट की वजह से राजस्थान रॉयल्स अब दूसरे स्थान पर काबिज हो चुकी है । गुजरात 20 अंक के साथ टॉप पर बानी हुई है ।