इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद ऋषभ पंत को आईसीसी रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। परंतु दूसरी ओर खराब प्रदर्शन की वजह से विराट कोहली छह साल बाद आईसीसी रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हो चुके है। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 146 और दूसरी पारी में 57 रनों का शानदार पारियां खेली थी। जिसकी बदौलत अब वह पांचवें स्थान पर पहुंच चुके है।
ये भी पढ़ें:एक महीने में 4 कप्तान, आखिर कब खत्म होगी कप्तानी की तलाश?
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चार स्थान के नुकसान से बल्लेबाजी रैंकिंग में 13वें स्थान पर खिसक गए। वह पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे है। कोरोना की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर हुए रोहित शर्मा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है अब वह 9वें स्थान पर पहुंच गए है।
शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के जो रूट 923 अंक के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 879 अंकों के साथ मौजूद है।