अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने के लिए हर खिलाड़ी को संघर्ष करना पढ़ता है। भारत के मौजूदा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत का सफ़र भी बेहद कठिनाइयों से हो कर गुजरा। अपने करियर के शुरुआती दिनों में पंत गुरुद्वारे में रहा करते थे। इतने संघर्ष के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम रखने वाले ऋषभ पंत जमीन से जुड़े हुए खिलाड़ी माने जाते हैं। एक क्रिकेट फैन ने ऋषभ पंत को लेकर ट्विटर पर किस्सा शेयर किया है, जिसे सुनकर आप भी उन्हें सलाम करने पर मजबूर हो जाएंगे।
ध्रुव मतादे नाम के एक शख्स ने ऋषभ पंत के साथ एक सेल्फी शेयर करते हुए यह किस्सा सुनाया है। ध्रुव ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा की, ‘ऋषभ पंत को लेकर एक बात शेयर करना चाहता हूं। जब हमने उनसे एक तस्वीर मांगी तो उन्होंने हमें बताया कि वह एक पल में वापस आ जाएंगे। फिर वह पुल के नीचे बैठे एक बेघर आदमी के पास गया और उसे खाना दिया और उससे भी पूछा कि क्या उसे कुछ और चाहिए! क्या आदमी है!’
हाल ही में ऋषभ पंत अपने ख़राब फार्म से जूझ रहे है। अभ्यास मैच में पंत ने 76 रनों की पारी खेली थी। पंत इससे पहले भारत बनाम अफ्रीका सीरीज के कप्तान थे। परंतु वह पूरी सीरीज में फ्लॉप रहें और उनके ऊपर कप्तानी का भार भी साफ नजर आ रहा था।