भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की। भारत ने इंग्लैंड को तीसरे और निर्णायक मुकाबले में पांच विकेटों से हरा दिया था। इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाकर टीम को जिताने में अहम रोल निभाया।
पंत को उनकी दमदार पारी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ट्रॉफी के साथ टीम फोटो खिंचवाने के बाद ऋषभ पंत टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री को शैंपेन की बोतल देने हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
भारत के पूर्व मुख्य कोच जो सीरीज के लिए स्काई स्पोर्ट्स कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। शास्त्री को बोतल देने के बाद पंत फैंस की तरफ देखते हुए हंसते हुए नजर आए और शास्त्री ने भी बोतल उठाकर दर्शकों को दिखाया।
After scoring a match winning 125* Run against England yesterday Rishabh pant give a perfect#GuruDakshina to his 😃😃 #guruji one & only everyone's favourite #RaviShastri 😃
#RishabhPant #RaviShastri 😃😃😃 😃 @RishabhPant17 @RaviShastriOfc #INDvENG pic.twitter.com/E6Wbn3n0rZ
— Debojit Nath (@nathdebojit24) July 18, 2022
Virat Kohli offering Ravi Shastri the champagne bottle after the win. pic.twitter.com/vchQCOH8Zv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 17, 2022
ऋषभ पंत के इलावा भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अपने चहेते कोच को बोतल देने का इशारा करते हुए नजर आए थे। विराट कोहली की कप्तानी में रवि शास्त्री ही भारत के कोच थे। दोनों ने कई सालों तक भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को बुलंदियों तक पहुंचाया।