भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में गुरुवार से खेला जा रहा है, मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा जहाँ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मेजबानों को 227 रनों पर ही ढेर कर दिया था।
दूसरे दिन टीम इंडिया ने बल्लेबाजी शुरू किया तो टीम को कई झटके लगे, दोनों ओपनर, पुजारा और फिर कोहली सस्ते में आउट हुए। उसके बाद पंत और श्रेयस के बीच एक शानदार साझेदारी हुई। ऋषभ पंत ने अपने ही अंदाज में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक के करीब पहुंचे लेकिन पूरा नहीं कर पाए।
ऋषभ पंत ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन जैसे ही वह 90 के स्कोर के आगे गए कछुए के चाल से शतक पूरा करने की कोशिश की लेकिन वह इसी चक्कर में फंस गए। पंत अपने शतक से महज 7 रन दूर रह गए और वह छठी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए। अपनी पारी में पंत ने 7 चौके और 5 छक्के जड़े और केवल 105 गेंद में 93 रन ठोक दिए।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पंत इस मामले में अब टॉप पर पहुंच गए है जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार नर्वस नाइंटीज में फंसे हो, यह उनके लिए छठी बार हुआ है। अब तक यह रिकॉर्ड धोनी के नाम था जो 5 बार 90 और 100 के बीच आउट हुए थे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है, WTC के प्वॉइंट टेबल में दो शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ चुकी है। भारत ने 55.77 के प्रतिशत अंक (पीसीटी) के साथ दूसरे स्थान पर अपनी जगह बना रखी है। तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका 54.55 और ऑस्ट्रेलिया ने 76.92 पीसीटी के साथ टॉप पर कब्जा कर रखा है।