आईपीएल के 15 वे सीजन के शुरू होने में एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है, 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने आईपीएल के लिए अपना कैंप भी लगा दिया है जहाँ सभी प्लेयर्स जमकर अभ्यास कर रहे है।
अलग अंदाज में अभ्यास कर रहे है उथप्पा
इसी क्रम में चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप से प्रैक्टिस का एक अनोखा वीडियो सामने आया है जिसमें टीम के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे बल्लेबाजी की प्रैक्टिस दौड़-दौड़ कर कर रहे हैं और अंत में एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश भी करते हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: पिंक बॉल टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना
'Walking down' the pitch side with @robbieuthappa 😉#WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/GLkxj82wBJ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 9, 2022
फाइनल में दमदार प्रदर्शन
गौरतलब हो कि उथप्पा पिछले सीजन में भी चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे और उन्हें काफी शानदार प्रदर्शन किया था, फाइनल मुकबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विरुद्ध खेली गई उनकी ताबड़तोड़ पारी सभी को याद होगी जिसमें उन्हें 15 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए थे। इस मैच में उथप्पा ने 3 छक्के भी लगाए थे।
26 मार्च से आईपीएल का आगाज
बताते चले कि आईपीएल (IPL) के इस सत्र में 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं, 26 मार्च से आईपीएल का आगाज होगा जहाँ पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जायेगा। सभी टीमों को पहले की तरह 14-14 मुकाबले खेलने हैं. आईपीएल (IPL) के मौजूदा सीजन का फाइनल 29 मई को होना है।
चेन्नई सुपरकिंग्स का फुल शेड्यूल
• 26 मार्च- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
• 31 मार्च- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
• 3 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स
• 9 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (3.30 PM)
• 12 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
• 17 अप्रैल- गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
• 21 अप्रैल- मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
• 25 अप्रैल- पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
• 1 मई- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
• 4 मई- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
• 8 मई- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
• 12 मई- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
• 15 मई- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स (3.30 PM)
• 20 मई- राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपरकिंग्स स्क्वॉड
रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, एन जगदीसन, हरि निशांत, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी सेनापति , सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, डेवोन कॉनवे, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर।
ये भी पढ़ें: बस ड्राइवर के बाद “पापाजी” बने MS Dhoni, देखते ही देखते वायरल हो गया IPL नया प्रोमो