आज रविवार से भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हुई, श्रृंखला का पहला मैच शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया जहाँ टीम इंडिया को एक विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में जहां भारतीय टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही तो वहीं दूसरी ओर खराब फील्डिंग पर भी सवाल उठे।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में बिलकुल पैनिक करते हुए नजर आए, एक वक्त पर रोहित शर्मा के मुँह से अपने ही खिलाड़ी के लिए अपशब्द निकल गया।
एक कैच का अटैम्प्ट छोड़ने के बाद वाशिंगटन सुंदर की खराब फील्डिंग को देख रोहित शर्मा तिलमिला उठे। कप्तान रोहित का गुस्सा यहां तक फूट गया कि वे वाशिंगटन को खरी-खोटी भी सुनाने लगे। रोहित शर्मा के इस हरकत की खूब आलोचना भी हो रही है।
Shame on Rohit Sharma Abusing an Youngster , Feel for Washington Sundar😥😥#ViratKohli𓃵 , #INDvsBAN , #INDvsBangladesh , Rohit , Siraj , Deepak Chahar , @BCCI , @ImRo45 pic.twitter.com/edX1mWzmgr
— Rɪsʜᴀʙʜ 𝐢𝐬 𝐥𝐢𝐟𝐞 (@Pant_life) December 4, 2022
मैच की बात करें तो भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वापसी की कोशिश की, लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहँदी हसन ने भारत के मुँह से जीत छीन ली। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मेहंदी ने 39 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के ठोक नाबाद 38 रन जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। बांग्लादेश की अंतिम जोड़ी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की 73 रन की पारी के दम पर बांग्लादेश के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 46 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए।