आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस के लिए यह साल काफी ख़राब गुजर रही है, बीती रात मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2022 में पांचवी हार का सामना करना पड़ा। टीम अभी भी अपने पहले जीत के इंतजार में है।
आईपीएल 2022 के 23 वे मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ जहाँ पंजाब किंग्स ने मुंबई को 12 रनों से हरा दिया, इस हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हताश, उदास और नाराज दिखें फिर बाद में रोहित ने अपनी टीम को रणनीति को लेकर खुलकर बात की।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस मैच में बल्लेबाजी चलती दिखी थी लेकिन टीम 12 रन से चूक गई। उन्होंने कहा, “हम अलग-अलग तरह के प्रयोग कर रहे हैं लेकिन कोई भी कारगर साबित नहीं हो रहा। लेकिन मैं पंजाब से जीत का श्रेय छीनना नहीं चाहूंगा। उन्होंने शानदार खेल दिखाया।”
रोहित शर्मा ने आगे कहा, “अपनी टीम में कोई गलती ढूंढना कठिन है। हमने अच्छा खेला और जीत के काफी करीब पहुंचे लेकिन दो बल्लेबाजों के रन आउट होने से नुकसान हुआ। एक समय हम जीत की ओर बढ़ रहे थे लेकिन लय कायम नहीं रख पाये जिसका श्रेय पंजाब के गेंदबाजों को जाता है।”
आगे के मुकाबलों को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, “199 रनों का टारगेट हासिल किया जा सकता था। हम अपने प्रदर्शन का आत्ममंथन करके बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे।”
बताते चले कि मुंबई इंडियंस इस समय टूर्नामेंट में एकमात्र टीम है जिसने एक भी मैच नहीं जीता है, आईपीएल की मौजूदा पॉइंट्स टेबल में टीम लगातार अंतिम यानी 10वें पायदान पर बनी हुई है।