इंग्लैंड बनाम भारत इकलौते टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ रहे है। भारतीय टीम जब इंग्लैंड के लिए रवाना हुई तो भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके चलते वह टीम के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना नहीं हो सके। इसके बाद अपनी छुट्टियां मनाकर आ रहे विराट कोहली भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। परंतु अब दोनों खिलाड़ी बिल्कुल ठीक है।
रोहित शर्मा हुए कोरोना संक्रमित
अब भारतीय कैंप से रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होने की ख़बर सामने आ रही है। रोहित शर्मा लीस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रहे थे। परंतु वह तीसरे दिन मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरे।
शनिवार (25 जून) को रोहित शर्मा का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ, जिसमें वे पॉजिटिव निकले और अब वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में है। इसके साथ ही उन्हें टीम होटल में आइसोलेट भी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: India vs Leicestershire: शून्य पर आउट हुए चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद शमी ने किया क्लीन बोल्ड
पिछले साल भारतीय कैंप में कोरोना के चलते ही आखरी टेस्ट मैच को टालना पड़ा था। परंतु अब फिर से कोरोना के चलते यह मैच और आगे की सीरीज भी खतरे में आ गई है।
रोहित के बाहर होने के बाद कौन होगा कप्तान?
रोहित शर्मा अगर टीम से बाहर होते है तो उनकी जगह विराट कोहली टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते है। पिछले साल भी कोहली ने ही इस सीरीज में कप्तानी की थी। तो ऐसे में रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में विराट कोहली कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते है।