रोहित शर्मा और उनकी टीम मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का यह सत्र कुछ खास नहीं रहा है और यही वजह है की टीम प्लेऑफ तक का भी सफर नहीं कर सकी। फिलहाल रोहित शर्मा अपने परिवार के संग छुटियाँ मानाने निकल पड़े है।
रोहित ने अपने सोशल मीडिया पर वेकेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी, रोहित शर्मा इस वक्त अपने पत्नी और बेटी के साथ मालदीव में है।
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बाहर हुआ जब मुंबई इंडियंस ने लीग स्टेज का अंत प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे (10वें नंबर पर) रहते हुए किया है। वहीं इस सीजन खेले 14 मैचों में हिटमैन के बल्ले से 20 से कम की औसत से 268 ही रन निकले।
बताते चले कि रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई अन्य सीनियर खिलाडियों को आईपीएल के बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। रोहित शर्मा की गौरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की अगुवाई करेंगे।खिलाड़ियों के वर्कलोड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा का बल्ला एकदम खामोश रहा। रोहित शर्मा के आईपीएल करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। रोहित का इस सीजन सर्वाधिक स्कोर 48 रन का रहा।